दबंग न्यूज लाईव
रविवार 26.12.2021
सुनिल शुक्ला
डोंगरगढ़ – प्रदेश में ओमिक्रान और करोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने धार्मिक , सामाजिक तथा नववर्ष को देखते हुए नई गाईड लाईन जारी कर दी है कि ऐसी जगह में पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही आयोजन किया जाए ।
लेकिन इस आदेश की धज्जियां डोंगरगढ़ मंदिर ट्रस्ट जमकर उड़ा रहा है । मंदिर ट्रस्ट ने बड़े बड़े बैनर तो लगवा दिए लेकिन भीड़ को रोकने में असमर्थ है । यहां ना करोना सर्टिफिकेट की जांच हो रही है और ना ही वैक्सीनेशन रिपोर्ट की । मंदिर प्रशासन की इस लापरवाही ने दर्शन करने वाले भक्तों के जान को खतरे मे डाल दिया है ।
आज सुबह से मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी लेकिन इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कोई उपाय नहीं किए नतीजा मंदिर की सीढ़ियों और रोपवे पर लोगों की भीड़ उमड़ गई । पुलिस प्रशासन ने भी यहां दो सिपाहियों की डयूटी लगा कर अपनी जिम्मेदारी निभा ली और ये दो सिपाही भी बिचारे व्ही आई पी डयूटी निभाने में लगे रहे । प्रशासन को ऐसे सभी स्थानों पर कड़ी चोैकसी रखनी होगी ताकि करोना जैसा हाल फिर से ना हो और लोग सुरक्षित रहें ।