भीषण गरमी को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने ग्रीष्म अवकाश के लिए जारी किया आदेश ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 21.04.2024
बिलासपुर – प्रदेश में पड़ रही भीषण गरमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी शासकीय , अनुदान प्राप्त तथा गैर अनुदान प्राप्त शालाओं के लिए ग्रीष्म अवकाश को लेकर नया आदेश जारी कर दिया है । आदेश के बाद अब बच्चों को कम से कम धूप गरमी और बढ़ते तापमान से राहत प्राप्त मिलेगी ।
प्रदेश सरकार के पूर्व के आदेश में एक मई से 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया था लेकिन प्रदेश में पड़ रही गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए आज जारी नए आदेश के अनुसार अब बाईस अप्रेल से पंद्रह जून तक शालाओं में बच्चों का अवकाश रहेगा लेकिन शिक्षकों पर यह आदेश लागू नहीं होगा मतलब शिक्षकों को अपने काम शाला में आकर करने होंगे ।
आदेश में लिखा गया है कि प्रदेश में पडत्र रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए राज्य शासन सभी शासकीय ,गैर अनुदान प्राप्त तथा अनुदान प्राप्त शालाओं में बाईस अप्रेल से 15 जून तक अवकाश घोषित करता है ।