प्रदेश में लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 12.10.2022
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक में कबड्डी खेल के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार कल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का अंतिम दिन था । प्रदेश सरकार के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में इन खेलों का आयोजन गांव गांव में किया जा रहा था ।
खेल आयोजन के अंतिम दिन रायगढ़ के घरघोड़ा ब्लाक से ये दुखद खबर सामने आई है । घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार गांव में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलो के तहत कबड्डी का मैच चल रहा था एक टीम में डंडाराम मालाकार भी खेल रहा था ।
खेल के दौरान जब डंडाराम रेड डालने गया तो सामने वाली टीम ने उसे पकड़ के बाद पटक दिया जिससे डंडाराम को काफी गंभीर चोट आई जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन बीच रास्ते में ही डंडाराम की मौत हो गई ।