कोटा पुलिस द्वारा दहेज के नाम पर महिला को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले 05 आरोपीयो को किया गिरफ्तार ।
आरोपियों द्वारा महिला को दहेज में मोटरसाइकिल नहीं लाए हो कहकर करते थे प्रताड़ित
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 12.06.2022
कोटा – आठ जून को करगीकला में नोहर साहू की नव विवाहित पत्नी ने अपने उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी । जानकारी के बाद कोटा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही थी । आज कोटा पुलिस ने नवविवाहिता के मौत के लिए जिम्मेदार पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.06.2022 को ग्राम करगीकला सरपंच के माध्यम से सूचना मिला की उनके ग्राम के नोहर साहू की नवविवाहिता पत्नी घर में आग में जल गई है, सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस द्वारा जाकर तस्दीक किया गया। मौके पर नोहर साहू की पत्नी नागिता उर्फ श्वेता साहू की आग से जलकर मृत्यु चुकी थी। मौके पर मिट्टी तेल, माचिस पडा था, मर्ग सदर जांच पंचनामा कार्यवाही में लेकर शव का पीएम कराया गया।
मामले में जांच दौरान मृतिका नगीता उर्फ श्वेता साहू उम्र 24 साल को उसके ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल नहीं लाए हो कहकर प्रताड़ित करते थे जिससे मृतिका तंग आकर मिट्टीतेल अपने आप के ऊपर छिड़क कर माचिस से आग लगा ली। जिससे मृतिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उक्त मामले में जांच दौरान अपराध सबूत पाए जाने से मृतिका के पति 01.नोहर कुमार साहू पति लेधरूराम उम्र 30 साल साकिन करगी कला 02. ससुर लेधरुराम पिता स्वर्गीय बसंत साहू 03. सास श्रीमती सातीन बाई 04. मनोहर साहू पिता लेधरुराम 05 श्रीमती माया साहू पति मनोहर साहू साकिन करगीकला थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।