कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

कोटा धर्म नगरी में कावरियो का आना शुरू । लेकिन स्वास्थ विभाग की लापरवाही आई सामने ।

दवाइयों और फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध कराने में कोताही ।

दबंग न्यूज़ लाइव 

रविवार 11.08.2024

करगीरोड _ सावन के चौथे सोमवार को रतनपुर के प्रसिद्ध बुढ़ा महादेव में जलाभिषेक करने के लिए कावरिए बेलपान से जल लेकर रतनपुर के लिए निकलने लगे । इस दौरान कोटा कावरिया संघ कावरियों के लिए जलपान और आराम की व्यवस्था सालों से करते आ रहा है ।

अग्रसेन भवन कोटा में सभी कावरिएं थोड़ी देर आराम करते है ,,नंगे पैर पैदल चलने के दौरान कई कावरियों के पैरों में चोट लग जाती है जिसके लिए हर कोटा स्वास्थ विभाग का स्टाफ यहां सेवा देने के लिए मौजूद रहता है ।

लेकिन इस बार शायद स्वास्थ्य विभाग सन्डे की छुट्टी मना रहा होगा इसलिए उसने इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया । कोटा कावरियां संघ ने जब देखा कि 11 बजे तक स्वास्थ विभाग का अमला नहीं पहुंचा है तो इन्होंने बीएमओ को काल किया लेकिन बीएमओ साहब तो साहब ठहरे सन्डे को कैसे कॉल रिसीव करते । बाद में संघ के कुछ लोग अस्पताल पहुंच गए लेकिन यहां भी कोई नहीं था ।

कोटा कावरियाँ संघ के आनंद अग्रवाल ने बताया कि हर साल यहां आने वाले कावरियों के लिए स्वास्थ सुविधाएं कोटा हॉस्पिटल की तरफ से रहती है ,,इस बार भी पहले से जानकारी दे दी गई थी उसके बाद भी इनकी लापरवाही सामने आई है , यहां सुबह से ही कावरिये आने शुरू हो जाते है ।

बहरहाल कोटा कावरिया संघ के हंगामे के बाद 11 बजे के लगभग स्वास्थ विभाग की नींद खुली और उनका स्टाफ यहां पहुंचा ।

Related Articles

Back to top button