करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारत
Khairagarh Breking – जनता कांग्रेस के खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह नहीं रहे ।
बिती रात हार्ट अटैक से हुई मौत ..पार्थिव शरीर को कमल विलाश पैलेस में आखिर दर्शन हेतु रखा गया ।
अंचल में शोक की लहर ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 04.11.2021
रायपुर – खैरागढ़ से जनता कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह का बिती रात हृदय गति रूक जाने से मौत हो गई । देवव्रत सिंह 52 वर्ष के थे और कांग्रेस से जोगी कांग्रेस की टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे । देवव्रत सिंह की मौत की खबर के बाद पुरे अंचल के साथ ही प्रदेश भर में उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है । उनके पार्थिव शरीर को कमल विलाश पैलेस खैरागढ़ में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है ।
दीवाली के दिन अंचल के लोगों के लिए दुखभरी खबर है ।