किडनी कांड – पीएम रिपोर्ट में हास्पिटल का क्लिन चिट ।
सिम्स में हुआ आज पीएम , परिजनों की शंका निराधार ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 18.05.2023
बिलासपुर – जिले में पिछले कुछ दिनों से सोनलोहर्सी के धरमदास के किडनी चोरी का मामला गरमाया हुआ था । धरमदास की मौत बिलासपुर के प्रथम हास्पिटल में 21 अप्रेल को हो गई थी । धरमदास की मौत के बाद उनके पुत्र सोमदास ने प्रथम हास्पिटल और वहां के डाक्टर रजनीश पाण्डेय के उपर अपने पिता की किडनी चोरी का आरोप लगाया था । आरोप के बाद पुरे जिले में हड़कंप मच गया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर कलेक्टर ने शव को निकालकर पीएम करने के आदेश दिया था ।
कलेक्टर के आदेश के बाद कल 17 मई को अधिकारियों के मौजूदगी में मृतक धरमदास का शव कब्र से निकाला गया और सिम्स के मरच्यूरी में रख लिया गया था । मृतक धरमदास के शव का पीएम आज सिम्स में किया गया । पुलिस प्रशासन ने पुरे मामले की विडियोग्राफी भी की ।
पीएम करने वाले सिम्स के डाक्टरराहुल अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी कि – मृतक के परिजनों के आरोप के बाद शव का आज पीएम किया गया । परिजनों ने मृतक के किडनी चोरी की शिकायत की थी । लेकिन आज पीएम करने के दौरान मृतक के परिजनों को दोनों किडनी दिखा दी गई जो अपने जगह ही थी । पेट में चीरे का कारण आपरेशन के समय सर के पार्ट को रखने के लिए किया गया था । इस पुरी प्रक्रिया की विडियो रिकार्डिंग भी की गई है ।
पीएम के बाद मृतक के पुत्र सोमदास मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए काफी असहज नजर आ रहे थे जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने किडनी देखा है तो सोमदास का कहना था हां लेकिन उसके बाद सोमदास कुछ नहीं कह पाया । मीडिया ने ये पूछा कि क्या वो आगे कुछ और कार्यवाही चाहता है तो इसके जवाब में भी सोमदास चूप ही था ।
पीएम के बाद राहत की सांस ले रहे प्रथम हास्पिटल के डा रजनीश पांडेय ने कहा कि – “जो जांच हुआ है उस पर उन्हें पुरा भरोषा था ।”