करगीरोड कोटा शुक्रवार 24.09.2021 – नगर संघर्ष समिति के द्वारा रेल रोको आंदोलन को आज आशिंक सफलता मिली है । आंदोलन के बाद रेलवे ने बिलासपुर कटनी मेमू 06847 को रोकने का आदेश जारी कर दिया है ।
ये ट्रेन सुबह छह बजे बिलासपुर से चलकर अपने पुराने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रूकेंगी । हालांकि नगर संघर्ष समिति ने पूर्व में रूक रही सभी ट्रेनों को पूर्ववत रोकने की मांग की थी लेकिन फिलहाल एक ट्रेन को रोकने की मंजूरी प्राप्त हुई है ।