दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 13.04.2024
बिलासपुर/कोटा – 24 मार्च को कोटा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सूरज यादव की संदिग्ध मौत उसके ही घर में हो गई थी जिस प्रकार से मौत हुई थी उसके बाद ही अप्राकृतिक मौत का संदेह व्यक्त किया जा रहा था । कोटा थाने में 24 तारीख को ही सूरज यादव की पत्नी राधाबाई यादव ने कोटा थाने में सूचना दी कि दिनांक 23.03.2024 के 20.30 बजे से 24.03.2024 के सुबह 6ः00 बजे के मध्य घटनास्थल रामनगर कोटा, मृतक के मकान में सूरज यादव पिता जगत राम यादव, उम्र 54 साकिन रामनगर कोटा में मृत अवस्था में अपने घर में जमीन पर पड़ा हुआ है।
थाने में शिकायत के बाद मृतक का पुत्र और बाकी लोग मृतक को शमशान ले गए लेकिन मृतक की दुसरी पत्नि और बहन ने मौत पर संदेह जताया । परिजनों के संदेह पर कोटा पुलिस शमशान पहुंची और डाक्टर से शव का परीक्षण करवाया पिीएम रिपोर्ट में सूरज यादव की मृत्यु बिजली करेंट लगने सेहोना पाया गया ।
प्रथम दृष्टया अपराध होना पाए जाने पर कोटा पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया और मामले को जांच में ले लिया । पुलिस ने मृतक के पुत्र सागर यादव उम्र 26 वर्ष से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और जिसके बाद उसे गिरफतार करके रिमांड पर भेज दिया है । इस पूरे मामले में थाना प्रभार रजनीश सिंह ,स.उ.नि.ओंकार बंजारे ,आरक्षक भोप साहू,चंदन मानिकपुरी ने अपनी अहम भुमिका निभाई ।