कोटा नगर पंचायत ने ईमानदारी और साफगोई की मिसाल पेश की ।
इस बार स्वच्छता सर्वे में फेयर प्लेयर का अवार्ड मिलना चाहिए ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 08 .07.2023
करगीरोड कोटा – नगर पंचायत कोटा ने ईमानदारी और साफगोई की ऐसी मिसाल पेश की है कि चारों तरफ उसकी वाहवाही हो रही है और लोग उसके इस काम की प्रशंसा करते थक नहीं रहे है । नगर पंचायत कोटा की ये वाह वाही हो रही है उसके द्वारा स्वच्छता सर्वे के लिए करवाए जा रहे वॉल पेंटिग को लेकर ।
नगर पंचायत ने वॉल पेंटिग के लिए जो जगह का चुनाव किया है वो उस पेंटिग के लिए एकदम सटिक बैठता है । वाल पेंटिग ऐसी जगह ही होनी चाहिए जहां वॉल पेंटिग का मकसद पूरा होता हो और लोगों को इससे जागरूक होने में सहायता मिले । इतने अच्छे जगह का चुनाव पेंटर ने किया या नगरपंचायत के अधिकारी ने पता नहीं ।
नगर पंचायत कोटा के द्वारा कूड़े के ढेर के पास ही स्वच्छता सर्वे 2023 के लिए वॉल पेंटिग की गई है और बताया जा रहा है कि कोटा नगर भी 2023 के स्चव्छता सर्वे के लिए एकदम तैयार है ।
एक नुक्तचिनी करने वाले व्यक्ति का कहना था इतनी हिम्मत और साफगोई के लिए यदि फेयर प्लेयर का कोई अवार्ड हो तो जरूर कोटा नगर पंचायत को दिया जाए ।
कोटा के आस पास के जंगलों और अन्य पर्यटक जगहों के बेहतरीन वीडियो और जानकारी के लिए चैनल को सब्सक्राइब , लाईक और शेयर जरूर कीजिए ।