http://Kota Police – Action against drug dealers.करगीरोड कोटा शुक्रवार 24.09.2021 – कोटा पुलिस Kota Police को मुखबीर से आज जानकारी मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम लमकेना में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु बना रहे हैं सूचना पर कोटा पुलिस Kota Police की टीम जिसमें थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश चन्द्रा स उ नि ओंकार बंजारे, प्र आर 424 अंतराम आरक्षक 1109 मिथलेश आर.1309 गोविंदा जायसवाल ,आर 1305 चंदन मानिकपुरी थे ।
घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर नरेश दिवाकर 32 साल , संदीप कुमार पांडे 27 साल , राजेश मिरी 19 साल सभी निवासी शांतिपुर धूमा थाना तखतपुर के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4000/- सयुंक्त रूप से आरोपियो के कब्जे से जप्त किया गया है तथा आरोपीयो के विरुद्ध धारा 34 (1) क 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
कोटा थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश चंद्रा ने दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए बताया कि – ’’सूचना पर कार्यवाही की गई है और आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है । थाना Kota Police क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी प्रकार के अपराध को बढ़ावा देने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।’’