करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

Kusmunda Police – डीजल चोर और जुवाड़ियों पर कार्यवाही ।

आरोपियों के विरूद्ध धारा- 13 जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 22.10.2021

विकास तिवारी

कुसमुण्डा पुलिस Kusmunda Police को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम चुरैल आम जगह पर कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कुसमुण्डा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर जुआ खेलते कुछ लोगों को पकड़ा गया, पकड़े गये आरोपियों से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम जुम्मन कुरैशी पिता स्व. सुन्नै कुरैशी उम्र 34वर्ष निवासी ग्राम खोडरी थाना कुसमुण्डा, छोटेलाल उर्फ पेटला पिता स्व. घासीराम गोसाई उम्र 28वर्ष निवासी ग्राम खोडरी थाना कुसमुण्डा, . समार सिंह पिता पूरान सिंह कंवर उम्र 40वर्ष निवासी ग्राम चुरैल थाना कुसमुण्डा का होना बताये। आरोपियों के कब्जे से कुल 4090 /- रूपये व 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया है। थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत लगातार जुआ सटटा, आबकारी के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

इसी प्रकार Kusmunda Police मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति कुसमुण्डा खदान से डीजल चोरी कर लेकर जा रहे है, कि इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना कुसमुण्डा पुलिस टीम के द्वारा गेवरारोड स्टेशन के पास घेराबंदी किया गया जो कुछ लोग कुसमुण्डा खदान से अपने कंधे में जरीकेन रखे हुये आते हुये नजर आये जो पुलिस को देखकर 35-35 लीटर वाले डीजल भरे 10 जरीकेन को छोड़कर भागने लगे तभी एक व्यक्ति पकड़ाया I

जिससे पूछताछ करने पर नाबालिक होना पता चला तथा अपने अन्य साथी प्रियांशु प्रधान, विवेक महंत, ऋषि, शब्बीर व अन्य 02 साथियों के साथ कुसमुण्डा खदान के कांटाघर में खड़े डोजर से उक्त डीजल को चोरी कर लाना बताया है। पकड़े गये नाबालिक बालक के विरुद्ध धारा 41 (1-4) / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है। थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत लगातार डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में Kusmunda Police थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आरक्षक संजय तिवारी, दुष्यंत कंवर व अमरनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button