वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 25.06.2022
संजीव शुक्ला
कोटा – कोटा विकासखंड अपने जंगलों और यहां विचरण करते वन्य प्राणीयों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहा है और वन्य प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करते रहता है। अचानकमार टाईगर रिजर्व का घना जंगल यहां से शुरू होता है जहां कई वन्य जीव रहते हैं ।
कल रात खोंगसरा के आगे तुलुफ में रेलवे लाईन पार करते हुए एक तेंदुवा ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई । सुबह वन विभाग के कर्मचारियों को इस घटना की जानकारी हुई तो वे घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही इस पूरे मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को भी दी । जानकारी के अनुसार घटना स्थल वन विकास निगम के क्षेत्र में आता है और इसके बाद से अचानकमार टाईगर रिजर्व का कोर जोन शुरू हो जाता है ।
वन विभाग के एसडीओ ललीत दुबे ने दबंग न्यूज लाईव से चर्चा करते हुए बताया कि – ये काफी दुखद घटना है । घटना स्थल वन विकास निगम के क्षेत्र में आता है इसलिए वन विकास निगम के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दे दी गई साथ ही हमारा स्टाफ भी घटना स्थल पर मौजूद है तथा पंचनामा की कार्यवाही हो रही है । पीएम होने के बाद तेंदुवे का नियमानुसार दाह संस्कार कर दिया जाएगा ।