
कोटा घोंघा जलाशय के जंगल में तेंदुवा सक्रिय ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 24.11.2021
विकास तिवारी
करगीरोड कोटा – कोटाके डेम क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक तेदुवा घुम रहा है जिसे कई लोगों ने कोटा डेम और फौजी ढाबे के आस पास घुमते हुए देखा है । तेंदुवे के आने के बाद क्षेत्र में दहशत पैदा हो गई थी । लेकिन तेदुवे ने किसी पर हमला किया हो इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल रही थी ।
लेकिन तेदुवे ने आज एक कदम आगे बढ़ाते हुए कार्पोरेशन डिपो क्षेत्र में चर रही बकरियों पर दिन दहाड़े हमला कर दिया । बकरी चराने गए चरवाहे ने जब ये घटना देखी तो हड़बड़ाहट में टंगिया लेकर तेदुवे की तरफ दौड़ पड़ा । इस घटना से तेदुवा भी घबरा गया और घायल बकरी को छोड़कर फिर से जंगल की तरफ भाग गया ।
बकरी मालिक और चरवाहा दिलीप कश्यप ने दबंग न्यूज लाईव को बताया कि – मेैं बकरी चराने कार्पोरेशन के डिपो की तरफ गया था । उस समय मेरी एक बकरी कुछ दुर चले गई और आवाज आने लगी । मैं उधर गया तो देखा कि तेदुंवा बकरी को पकड़े हुआ था मैं टंगिया लेकर उसकी तरफ दौड़ा तो तेदुवा फिर जंगल की तरफ भाग गया । मुझे इसका मुआवजा मिलना चाहिए । मैने डाक्टर को बुलाया है और वे उसका इलाज कर रहे हैं ।