करोना की चेन तोड़ना जरूरी इसलिए बढ़ाया जा रहा लाॅक डाउन ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 25.04.2021
बिलासपुर – जिलें में नए निकले आदेश के मुताबिक अब लाॅक डाउन 6 मई तक बढ़ा दिया गया है । इस बीच जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी साथ ही बाजार पूर्णतः बंद रहेंगे । मेडिकल , अस्पताल एवं क्लिनिक खुलेंगे । मेडिकल स्टोर वाले होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे ।इसके अलावा उचित मूल्य की दुकानों को भी पुरे नियम मानते हुए खोलने की अनुमति दी गई है ।
इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए गोडाउन में माल के लोडिंग अनलोडिंग रात ग्यारह बजे से सुबह सात बजे तक हो सकेगी । बाकी फल फु्रटस और किराना वाले सुबह सात से बारह बजे तक होम डिलीवरी से सामानों की आपूर्ति करेंगे । इस आदेश में आनलाईन शाॅपिंग फिलपकार्ट और एमेजन जैसी कंपनियां को भी होम डिलवरी की छुट होगी साथ ही आनलाईन स्वीगी और जोमेटो जैसी कंपनियों को भी छुट मिलेगी ।
क्लिक करके आदेश पढ़ सकते हैं ।