करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

घर से बिना बताए बोलेरो लेकर निकले दो बच्चों को लोहारा पुलिस से सकुशल घर पहुंचाया ।

आंध्रप्रदेश एवं बिलासपुर से किया गया बरामद’
परिजनो द्वारा साल एंव श्रीफल भेट कर किया गया पुलिस टीम का सम्मान

 

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 21.10.2020

 

’केशरी नंदन तिवारी, कवर्धा’

कवर्धा लोहार से दो बच्चे अपने घर में बिना बताए घर की बोलेरो लेकर निकल गए फिर उनका कुछ पता नहीं चला । ढंुढकर हार चुके घर वालों ने तब पुलिस की मदद ली और पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद दोनों बच्चों का पता लगाकर दोनों बच्चों को सकुशल उनके माता पिता के सुपुर्द कर दिया । परिवार वाले भी पुलिस की इस तेजी से काफी प्रसन्न थे और साल श्रीफल भेंट का उनका धन्यवाद दिया और सम्मान किया ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार खिलावन सोनी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह 04 बजे से उसका भतिजा मयक सोनी उम्र 19 साल एंव उसका नाबालिक भतिजा उम्र 16 वर्ष दोनो घर से लापता है घर की बोलेरो गाडी लेकर निकले है परन्तु अब तक घर नही आये है नाबालिक बालक से संबंधित प्रकरण होने से तत्काल थाने मे अपराध क्रमांक 194/20 धारा- 363 एंव गुम इंसान क्रमांक 27/20,28/20 पंजीबध्द कर वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराकर टीम बेमेतरा नवागढ भेजा गया जहां टीम के द्वारा लगातार पतासाजी कर जिस बोलोरो से बच्चे घर से रवाना हुए थे ।


बोलेरो वाहन एंव लापता बच्चो का मोबाईल बेमेतरा मे बरामद किया गया परंतु बच्चो के संबंध मे कोई भी जानकारी सुराग नही मिल पाया नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा थाना लोहारा को उक्त दोनो बच्चो को ढुढने हेतु नये दिशा निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा के द्वारा लगातार बारिकी से प्रत्येक पहलुओ पर जांच शुरू कर साथ ही बच्चो के पतासाजी हेतु सोशल मिडिया के माध्यम से अभियान चलाया गया ।


दिनांक 18.10.20 को लापता नाबालिक बालक द्वारा अपने एक सहपाठी को फोन से सम्पर्क किया गया जांच टीम को इसकी जानकारी लगते ही संबंधित नम्बर का टावर लोकेशन चेक करने पर आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम का लोकेशन पाया गया उक्त जानकारी के आधार पर वरिष्ट अधिकारीयो से मार्गदर्शन लेकर नाबालिक बालक के माता पिता के साथ तत्काल थाने की टीम विशाखापटनम रवाना की गई साथ ही साईबर सेल के माध्यम से लगातार लोकेशन ट्रेस कराया गया तो दिनांक 19.10.20 की सुबह बालक का लोकेशन कोमर्दा जिला विजय नगरम आंध्रप्रदेश का मिला जंहा भेजी गई टीम जब कोमर्दा के पास पहुची तो करीब 20 कि0मी0 तक ट्रेफिक जाम था बच्चे को तत्काल दस्तयाब करने टीम पैदल ही करीब 20 कि.मी. चलकर सम्बंधित लोकेशन पर पहुचकर बच्चे को सकुशल दस्तयाब किया और परिजन को सुपुर्द किया ।


घर से गायब मयंक सोनी पहले से ही कोयले की ट्रक मे बैठकर विशाखापटनम से वापस आ गया था परंतु किसी प्रकार की जानकारी उसके बारे मे नही मिल पा रही थी इसी बीच 18 तारीख को मयंक के बिलासुपर मे होने की जानकारी मिलने पर पतासाजी किया गया और मयंक को नोवा स्पंजआयरन फैक्ट्री के पास सकुशल दस्तयाब कर उसके माता पिता को सौपा गया ।

’प्रकरण मे वरिष्ट अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स0 लोहारा के नेतृत्व मे थाना टीम द्वारा संवेदनशील एंव चर्चित प्रकरण मे उत्कृष्ट पुलिसिंग कर्तव्यनिष्ठा के बल पर दोनो बच्चो को सकुशल वापस लाकर उसके परिजनो को सौपा गया इतने दिनो बाद अपने बच्चो को सकुशल पाकर बच्चो के माता पिता की आंखे भर आई और पुलिस टीम को धन्यवाद देते नही थक रहे थे परिजनो द्वारा पुलिस टीम का साल एंव श्रीफल भेट कर आभार एंव सम्मान प्रगट किया गया बच्चो के सकुशल वापस लाने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो आम जन द्वारा भी थाना टीम का सराहना किया गया सम्पुर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक डी एस साहु प्र0 आर बीरबल साहु , आर0 राजेश नेताम , चालक आर0 बिनेश पोर्ते , साईबर सेल कबीरधाम का विशेष योगदान रहा ।’

Related Articles

Back to top button