कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending
अचानकमार टाइगर रिजर्व में आज लगी लॉटरी , पर्यटकों को दिखा बाघ ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 25.11.2023
बिलासपुर/कोटा – छत्तीसगढ के प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व अचानकमार टाइगर रिजर्व में आज पर्यटकों को सफारी के दौरान बाघ की साइटिंग देखने का अवसर मिला । अचानकमार के जंगल में बाघ और तेंदुवे को देखना हमेशा से रोमांचकारी रहा है लेकिन इनकी साइटिंग काफी कम और रेयर होती है ऐसे में यदि किसी सफारी में पर्यटकों को ये दिख जाए तो ये कोई लॉटरी से कम नहीं होती ।
अचानकमार टाइगर रिजर्व में इस बड़े और तंदरूस्त बाघ के दर्शन से ये तो जाहिर हो गया है कि अब पर्यटकों को यहां भी बाघ की साइटिंग देखने को मिलने लगेगी । एटीआर प्रबंधन के द्वारा यहां तीन और बाघ लाने की भी योजना है जिसके बाद ये टाइगर रिजर्व जल्द ही देश के अन्य टाइगर रिजर्व की तरह अपना नाम रोशन करेगा ।