
अमित जोगी ने लगाया फिर आरोप निर्दलीय प्रत्याशीयों के वोट जोड़ सकती है कांग्रेस अपने में
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 10.11.2020
मरवाही – मरवाही उपचुनाव के व्होटों की गिनती शुरू हो चुकी है । 286 मतदान केन्द्रों में पड़े व्होटो की गिनती के लिए 21 चक्रों में प्रक्रिया चलेगी । लेकिन शुरूवाती पहले घंटे के बाद जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें कांग्रेस प्रत्याशी डा के के ध्रुव भाजपा के डा गंभीर सिंह से लगभग दो हजार से ज्यादा व्होटों से आगे चल रहे हैं । लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि गिनती का ये सिर्फ पहला घंटा है ।
इस बीच जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने एक बार फिर निर्वाचन आयोग और कांग्रेस को घेरते हुए उन पर व्होटों की गिनती में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशीयोयं के व्होटों को भी कांग्रेस अपने में जोड़ने की रणनीति बना रही है । इसलिए सभी गिनती पर नजर रखे ।
मरवाही का चुनाव समाप्त हो गया लेकिन आरोपों का दौर अभी भी शुरू है । जैसे जैसे मिनट दर मिनट समय गुजरेगा स्थिति साफ हो जाएगी तब तक आप भी नजर बनाएं रखें और दबंग न्यूज लाईव पढ़ते रहे ।