कल भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए अर्चना पोर्ते और शंकर कंवर ने अब थामी कमान ।
6 ग्रामपंचायत एवं 17 बूथों के प्रभारी नेता ने छोड़ा जनता कांग्रेस का साथ ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 16.10.2020
मरवाही – मरवाही में यदि जनता कांग्रेस के कार्यालय में हिन्दी फिल्म का ये गाना बजने लगे कि – देखी जमाने की यारी बिछड़े सभी बारी बारी तो कोई आश्चर्य की बात नहीं । मरवाही उपचुनाव में मतदान को अभी समय है ।
आज नामांकन का अंतिम दिन है । प्रदेश के मुख्यमंत्री आज मरवाही में मौजूद हैं और अपने प्रत्याशी का नामांकन करवाएंगे । कल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह यहां थे और उनकी उपस्थिति के समय ही भाजपा के दो कद्दावर नेता कांग्रेस में शामिल हो गए ।
आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता 6 ग्रामपंचायत एवं 17 बूथ प्रभारी श्री प्रशांत गुप्ता ने प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सामने कांग्रेस में प्रवेश कर लिया । जिस प्रकार से मरवाही में भाजपा और जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे है उससे लगता है कि मतदान के आते आते शायद भाजपा और जनता कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का टोटा हो जाए ।