
मरवाही थाने का संचालन होगा अब कोटमीकला चोैकी से ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 22.07.2020
बिपत सारथी ।
मरवाही – गौरेला पेण्ड्रा और मरवाही जिले में अब कोरोना संक्रमण की रफतार धीरे धीरे तेेज होती जा रही है । कल देर रात मरवाही थाने में तीन पुलिसकर्मीयों के पाजिटिव पाए जाने के बाद मरवाही थाने को सील कर दिया गया है साथ ही एहतियातन यहां के सारे काम अब कोटमीकला चोैकी से संचालित होंगे । गौपेम जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस आशय का आदेश जारी किया है । इसके पहलेे इस जिले के कई सरकारी कार्यालय सील किए जा चुके हैं।
कुछ दिन पहले तक ये जिला इस संक्रमण से बचता हुआ दिख रहा था लेकिन अब जेैसे जैेसे टेस्ट की संख्या बढ़ रही है संक्रमण के फैलाव का पता चल रहा है । इस बीच ग्राम विसेसरा तहसील पेण्ड्रा , पंचम कालोनी नगर पंचायत पेण्ड्रा , दुर्गा चोैक , प्राची काम्पलेक्स की दोनो तरफ , ग्रामीण बैंक के दोनों तरफ पचास पचास मीटर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है ।
यहां अत्यावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के साथ ही स्वास्थ्यगत कारणों में थोड़ी छुट होगी बाकी सभी के आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । इस एरिया में आने वाले सभी दुकानें , आफिस सभी बंद रहेंगे ।
दबंग न्यूज लाईव सभी जिले वासियों से निवेदन करता है कि वे अपना ख्याल रखें , कम से कम घरों से निकले और प्रशासन का सहयोग करें । आप सुरक्षित रहेगें तो सब सुरक्षित रहेंगे ।