मरवाहीकरगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुर
Marwahi – आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की हुई मौत ।
![](https://dabangnewslive.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220227-WA0048.jpg)
बेमौसम बिगड़ा मौसम हुई बारिश और खूब गरजे चमके बादल ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 27.02.2022
मरवाही – कल शाम हुई बेमौसम की बारिश और गरज चमक ने मौसम को अचानक ठंडा कर दिया था । कई जगह काफी बारिश हुई लेकिन इस बीच मरवाही के रूमगा से एक दर्दनाक खबर सामने आई ।
ग्राम रूमगा में एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे घटना में ही युवक की मौत हो गई । घटना कल शाम पांच बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार युवक तलाब की तरफ टहलने के लिए जा रहा था उसी समय तेज बिजली चमकी और युवक उसकी चपेट में आ गया । मृतक का नाम सतीश कुमार भानू पिता गणेश प्रसाद उम्र लगभग 21-22 वर्ष बताया जा रहा है ।