धान खरीदी शुरू होते ही बिचौलिए हुए सक्रिय ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 16.11.2022
करगीरोड कोटा – धान खरीदी शुरू होते ही धान मंडी में अब बिचौलिए सक्रीय हो गए हैं । एक तरफ सरकार और प्रशासन धान मंडी में होने वाले घपले को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है तो वहीं धान मंडी के घाघ संचालक और बिचौलिए फिर से सक्रीय हो गए हैं । कोटा विकासखंड के भ्रष्ट और घपलेबाज सोसायटी में दुसरे पायदान पर रहने वाले करगीखुर्द सोसायटी में आज फिर एक बिचौलिया तीन किसानों की पर्ची में धान बेचने आया जो अधिकारियों के हत्थे चढ़ गया ।
आज नायब तहसीलदार तहसील कोटा श्री रमेश कमार व सहकारिता सीईओ कोटा श्री दुर्गेश साहू द्वारा धान खरीदी केंद्र करगीखुर्द के निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र में 3 किसान श्री त्रिभुवन जगत 30 क्वि., श्री द्वारिका केंवट 14.80 क्वि., श्रीमति शारदा बाई जायसवाल 16 क्वि. धान इस प्रकार कुल 60.80 क्वि. के बिक्री के लिए टोकन काटा गया था, किसानों द्वारा धान स्वयं के द्वारा न लाया जाकर बिचौलिया श्री राजीव लोचन जायसवाल द्वारा लाया जाना पाया गया।
सम्बन्धित किसानतदुपरांत खरीदी केंद्र में उपस्थित हुए। इस सम्बंध में उनसे पूछताछ किये जाने पर किसानों द्वारा अपने बयान में लाये गए धान को अपना न होना बताया गया तथा बिचौलिये द्वारा उनसे पर्ची लेकर धान बेचा जाना बताया गया।
जांच में बिचौलिये द्वारा किसान के खाते में धान बेचे जाते हुए पाए जाने पर पंचनामा तैयार कर कुल 152 बोरी धान का जब्ती बनाकर कारगीखुर्द सेवा सहकारी समिति को सुपुर्द किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय को प्रकरण भेजा जा रहा है।