मोबाइल चोरी के दो प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 03.01.2022

मरवाही -मोबाईल चोरों ने मोबाईल  तो चोरी किया सात माह पहले लेकिन पकड़े जाने के डर से मोबाईल को आॅन ही नहीं किया । माह दर माह निकल जाने के बाद चोरों को ये लगने लगा कि अब सब मामला शांत हो गया है और पुलिस के साथ मोबाईल मालिक भी इसे भूल गए होंगे और उन्होंने मोबाईल को चालू करने की भूल कर दी फिर क्या था जैसे ही मोबाईल की लाईट आन हुई उधर जीपीएम पुलिस की भी लाईट आन हो गई और मोबाईल चोरी के दो प्रकरण का खुलासा हो गया ।


साइबर सेल प्रभारी द्वारा थाना मरवाही के अपराध क्रमांक 98/21 धारा 379 भा द वि एवं अपराध क्रमांक 102/21 धारा 379 भा द वि के प्रकरण में चोरी के मोबाइल चालू होने पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा तथा एसडीओपी गौरेला अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में तत्काल रक्षित केंद्र गौरेला पेंड्रा मरवाही तथा थाना मरवाही की संयुक्त टीम गठित कर उक्त अपराधों के आरोपी पतासाजी एवं चोरी के मोबाइल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।

जीपीएम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मरवाही के अपराध क्रमांक 98/21 धारा 379 भादवि के प्रकरण में आरोपी राम सुभग उर्फ मोनू पिता बिहारी उम्र 19 वर्ष साकिन मझौली थाना खडगवां कोरिया जिला कोरिया के कब्जे से एक वीवो कंपनी मोबाइल कीमती ₹7500 एवं अपराध क्रमांक 102/21 धारा 379 भा द वि में आरोपी भानु प्रताप यादव पिता हर प्रसाद यादव उम्र 22 साल निवासी सधवानी थाना गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के कब्जे से एक मोबाइल रेडमी  कीमती ₹8000 को उनके कब्जे से बरामद कर जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तारी उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपियों से चोरी किए गए मोबाइल बरामद करने एवं आरोपियों के गिरफ्तारी में साइबर सेल प्रभारी सउनि मनोज हनोतिया, रक्षित केंद्र से सउनि हेमंत आदित्य, आरक्षक राजेश शर्मा व थाना मरवाही से उनि बाबूलाल कोसरिया, सउनि राजेंद्र पावेल ,आरक्षक इंद्रपाल अमितेश पात्रे, सुशील ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।