कोरबाकरगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

कोटा बेलगहना क्षेत्र में घुमते हुए टाईग्रेस और तीन शावकों का रहस्य ।

पिछले कुछ दिनों से कोटा वन क्षेत्र में वन्य प्राणियों की धमक ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवाार 09.12.2021

बिलासपुर/कोटा – बिलासपुर जिले में यदि वन क्षेत्रों की बात की जाए तो सिर्फ कोटा विकासखंड ही जिले के पुरे वन क्षेत्र को अपने में समेटे हुए है । पिछले कुछ दिनों से कोटा वनक्षेत्र  वन्य प्राणियों की धमक से गुंज रहा है । कोटा में तेंदुवे की फोटो ट्रेप कैमरे में कैद होने के बाद लोगों में रोमांच भर गया है । साथ ही बेलगहना क्षेत्र में भी टाईगर की दहाड़ गूंज रही है ।


इस बीच सोशल मीडिया में एक टाईग्रेस और उसके तीन शावकों का विडियों जमकर वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बेलगहना क्षेत्र का है । कल से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर हमें कई लोगों के फोन आने लगे कि इस वीडियो की सत्यता क्या है ये बताएं ।


इस वीडियो के संबंध में हमने बिलासपुर डीएफओ कुमार निशांत से बात की तो उनका कहना था कि – ये वीडियो तो सहीं है पर बेलगहना क्षेत्र का नहीं है । यह बहुत पहले सोशल मीडिया में आया था और मध्यप्रदेश महाराष्ट्र की सीमा का है ।

बहरहाल वीडियो कहीं का भी हो टाईग्रेस को उसके तीन शावकों के साथ देखना रोमांचित करता है । और यहीं प्रार्थना की जाए कि इनकी संख्या भारत में बढ़ते रहे ।

Related Articles

Back to top button