करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडभारतमरवाहीरायपुर

बाजार के लिए आया नया आदेश – ठेले,मिनी ट्रक, छोटा ऑटो साइकल से फेरी लगाकर भेज सकते हैं सब्जियां और किराना ।

 ठेले,मिनी ट्रक, छोटा ऑटो साइकल से फेरी लगाकर भेज सकते हैं सब्जियां 

 किराना दुकानों के लिए सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति है , किसी भी दुकान में भीड़ भाड़ पाए जाने पर उसे 30 दिनों के लिए सील कर दिया जाएगा’।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 22.04.2021

बिलासपुर बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने लाॅक डाउन के समय आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए नया आदेश निकाला है । ज्ञात हो कि 26 तारीख की रात बारह बजे तक पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है ।

आज निकले आदेश के बाद अब सब्जी फल वाले ठेले,मिनी ट्रक, छोटा ऑटो साइकल से फेरी लगाकर बेच सकते हेैं । इसी प्रकार किराना सामान वालों को सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होगी । कोई भी यदि दुकान खोलता है और वहां भीड नजर आती है तो दुकान तीस दिनों के लिए सील कर दी जाएगी ।

 

Related Articles

Back to top button