दो दिन से था लापता , जहां खेल रहा था वहीं की चट्टान धसक गई ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 19.02.2021
गौरेला – गौरेला थाना क्षेत्र के कोरजा गांव में कल एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है । जानकारी के मुताबिक गौरेला थाना क्षेत्र के कोरजा गांव मे एक बच्चे की मुरूम खदान में पत्थरों के बीच दबने से मौत होने का मामला सामने आया है।
बतादें कि 2 दिन से लापता बच्चे की तलाश कर उसके परिजन परेशान थे वहीं जानकारी मिली की कल देर शाम को कोरजा गांव में एक 9 साल के बच्चे का मुरूम की खदान के पास चटटान गिर जाने से मौत होना बतलाया जा रहा है वहीं इलाके में 2 दिन से लगातार बारिश के कारण जमीन गीला हो गया था जहां खेलते खेलते बच्चा मुरूम खदान में पहुंच गया वहीं एक बड़ा पत्थर बच्चे के ऊपर गिर जाने से मौके पर मौत होने से घटना की आशंका जताई जा रही है I
मौके की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची जहां जेसीबी और गांव वालों की मदद से मासूम के शव को देर रात को बाहर निकाला गया वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.