दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 28.07.2020
बेलगहना – क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी,वरिष्ठ पत्रकार एवं सिद्धबाबा प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल (देव भैया) का 61 वर्ष की आयु में कल रात्रि में दुखद निधन हो गया । लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही बेलगहना क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। देव भैया अत्यंत मिलनसार,मृदुभाषी एवं सुलझे हुए व्यक्तित्व के धनी थे ।
इन्होने वाणिज्य विषय से स्नात्कोत्तर करने के उपरान्त अपने पैतृक गांव में ही रहने का निर्णय किया और कांग्रेस की सक्रिय राजनीति के साथ साथ विभिन्न सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रहे साथ ही एक लम्बे अरसे से पत्रकारिता में दैनिक भास्कर एवं दैनिक नवभारत जैसे सामाचार पत्रों से जुड़े रहे। उनके द्वारा ग्राम्य भारती संस्था का गठन किया गया था जिसके माध्यम से क्षेत्र में जनहित एवं सामाजिक कार्य करते रहे। श्री सिद्धबाबा आश्रम से उन्हे विशेष लगाव रहा और पिछले कुछ वर्षों से प्रबंध समिति में कोषाध्यक्ष का पदभार भी सम्भाले हुए थे इस दौरान उन्होने आश्रम के प्रबंधन में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया। इनके पिता रामेश्वर अग्रवाल प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य रहे जिनके माध्यम से कांग्रेस की राजनीति में भी सक्रिय रहे । बेलगहना नगर ने आज अपना एक विशिष्ट व्यक्तित्व खो दिया है । उनके भरे पूरे परिवार में वृद्ध माताजी, भाई बहन के अलावा एक पुत्र एवं दो पु़़त्रीयां हैं। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक श्मशान बहेरामुड़ा रोड बेलगहना में आज किया जाएगा ।