
मंत्री मोहम्मद अकबर के कार्यक्रम में ना सोशल डिस्टेसिंग ना मास्क ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 08.09.2021
कबीरधाम – करोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार एक तरफ गणेश उत्सव को लेकर दर्जनों नियम कायदों की गाईड लाईन जारी कर रही है कि गणेश उत्सव के समय क्या क्या सावधानी रखनी है । लेकिन उन्हीं के एक केबिनेट मंत्री ने करोना काल की धज्जियां उड़ा दी ।
जाहिर है मंत्री महोदय आएंगे तो भीड़ लगेगी ही लेकिन ऐसे समय में मंत्री महोदय के साथ ही प्रशासन को भी सावधानी रखनी चाहिए लेकिन नहीं रखी गई । सैकड़ों की भीड़ जमा हुई फिर करोना संक्रमण की सारी सावधानी कोसो दूर से नजारा देखते रही । किसी को तो छोड़ो मंत्री महोदय ने भी मास्क का उपयोग नहीं किया था ।
कार्यक्रम था कबीरधाम में और उपस्थित थे मंत्री मोहम्मद अकबर । अपने एक दिवसीय प्रवास पर कबीरधाम पहुंचे कवर्धा विधायक एवं केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिले में अनेक विकास परक योजनाओं और कार्यक्रमो की घोषणा की है । उन्होंने भारतमाता चौक में प्रतिमा स्थल का अनावरण और सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया ।
भारतमाता चौक के सौंदर्यीकरण और विकास के लिये आवश्यक सहयोग भी देने का वचन दिया । कार्यक्रम में 18 निशक्तजनों को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल का वितरण किया । इसके अलावा छत्तीसगढ़ लोक कल्याण नाचा गम्मत परिवार के 40 टीमों को पच्चीस पच्चीस हजार की सहायता राशि का भी वितरण किया ।