छत्तीसगढ़ राज्यबिलासपुररायपुर
Trending
लोरमी बोड़तरा कला में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत एक घायल ।
दबंग न्यूज़ लाइव
30.03.2024
लोरमी _घटना ग्राम बोडतरा कला की है मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8.30 बजे ग्राम बोडतरा के दो ग्रामीण मवेशी चराने गये थे ।
अचानक मौसम का मिजाज बदला आन्धी तूफान बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बेदराम 42 वर्ष पिता मोहन यादव की दर्दनाक मौत हो गई और साथी बिष्णु 25 वर्ष पिता लाला यादव बुरी तरह झूलसने से घायल हो जिसको नजदीकी हॉस्पीटल 50 बिस्तर मे भर्ती कराया गया है जिनका इलाज चल रहा है बताया गया है की दोनो अपने अपने मवेशी चराने खेत मे गये थे अचानक तेज आन्धी तूफान बिजली चमकने लगा और अकाशिय बिजली गिरने से एक का मौत और एक बुरी तरह से घायल हो गया है