कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

एक युवक ,दो मोटरसायकल ,और कोटा पुलिस ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 11.03.2023

करगीरोड कोटा – एक युवक , दो मोटरसायकल और दोनों मोटरसायकल चोरी की । मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ा ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाशक्ति चौक में रहने वाला किशन पांडे उम्र 20 साल आज रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था लेकिन ग्राहक आता उसके पहले ही कोटा पुलिस पहंुच गई और युवक को धर दबोचा और पूछताछ के लिए थाने ले आए ।

पूछताछ में युवक ने दो अलग-अलग स्थानों पर मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। किशन पांडे द्वारा दोनों मोटरसाइकिल पेश करने पर पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को जप्त करने के बाद आरोपी किशन पर विधिवत कार्यवाही किया गया ।

Related Articles

Back to top button