अकेली महिला जानकर किया छेड़छाड़ , फरार आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 21.04.2021
मरवाही – पूरा प्रदेश वर्तमान में करोना के संक्रमण से बेहाल है । प्रदेश के शहर से लेकर गांव तक में करोना ने अपना जाल बिछा लिया है लेकिन इस स्थिति में लोगों की बेशर्मी और दरिंदगी कम नहीं हो रही है । ऐसा ही एक मामला मरवाही के करसिंवा से सामने आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14. 4. 2021 को थाना मरवाही में पीड़िता उम्र 24 साल रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 7. 4.21 को यह शाम को घर में अकेली थी इसके ससुर,पति काम करने बाहर गए हुए थे जो शाम 7.00 बजे करसिंवा का हेमंत उर्फ गोलू मार्को घर अंदर घुसकर बेज्जती करने के नियत से दोनों हाथ को पकड़ कर पटक दिया जो पीड़िता के जोर जोर से चिल्लाने की आवाज को सुनकर पड़ोसी लोग आ गए उनको देखकर हेमंत मार्को बाड़ी के तरफ से भाग गया।लिखित आवेदन पर से थाना मरवाही में ’अपराध क्रमांक 58/2021 धारा 294, 506, 452, 354 भा द वि’ कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा ’पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार’ को घटना के संबंध में अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक जी पीएम के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एवं प्रकरण में समुचित कार्यवाही का निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया। थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा फरार आरोपी के गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर लगातार दबिश दे रहे थे। आरोपी हेमन्त मार्को के घर आने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर आज ’आरोपी हेमन्त मार्को उर्फ गोलू पिता रतन मार्को 24 साल निवासी करसिंवा’ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।