Uncategorized
Trending

डी.के.पी. के मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में छाए रहे प्रभु राम ।

  • कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों का किया गया सम्मान ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 27.01.2024

करगीरोड कोटा – देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के गरिमामयी कार्यक्रम में इस बार प्रभु राम छाए रहे । हर स्कूल के बच्चों ने किसी न किसी प्रकार से प्रभु राम की झांकी के साथ आकर्षक गीत नृत्य प्रस्तुत किए । कोटा में दो साल बाद गणतंत्र दिवस का ये सार्वजनिक कार्यक्रम नगर पंचायत की तरफ से पुनः आयोजित किया गया ।
सुबह नौ बजे से शहर के सभी स्कूलों के बच्चे डीकेपी मैदान पहुंचने लगे थे कोविड के बाद ये पहला अवसर था जब नगर पंचायत ने इस भव्य कार्यक्रम का पुनः आयोजन किया था । एनसीसी परेड के बाद सभी स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां प्रभु छाए रहे वहीं भाषणों में छोटे बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व की जगह  भाजपा की योजनाओं को सभी वक्ताओं ने बताया । मुख्य आसंदी से प्रधानमंत्री आवास , शौचालय , तेदुपत्ता , महतारी योजना तथा किसानों को दी जाने वाली योजनाओं को बताया जाता रहा भाषण सुन कर ऐसा लगा जैसे ये राष्ट्रीय पर्व नहीं कोई राजनैतिक कार्यक्रम हो ।

रंगारंग कार्यक्रम के बाद स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों का भी सम्मान किया गया ।नगर के समस्त शालाओं की छात्र.छात्राओं द्वारा आकर्षक नैनाभिराम मार्च पास्ट एवं रंगारंग मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम का बेहतर प्रदर्शन किया मार्च पास्ट में प्राथमिक स्तर पर प्रथम लक्ष्य स्मार्ट पब्लिक स्कूल द्वितीय शासकीय प्राथमिक शाला फिरंगीपारा एतृतीय शासकीय प्राथमिक शाला गंज को प्राप्त हुआ पूर्व माध्यमिक स्तर में प्रथम डी के पी विद्यालय स्काउट गाइड द्वितीय पूर्व माध्यमिक गंज कोटा तृतीय शारदा ज्ञान मंदिर उच्चतर माध्यमिक स्तर में प्रथम डी के पी विद्यालय  एनसीसी द्वितीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तृतीय सेजेस डी के पी अंग्रेजी माध्यम का स्थान रहा   l

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर पर प्रथम लक्ष्य स्मार्ट पब्लिक स्कूलए द्वितीय शारदा ज्ञान मंदिरए तृतीय स्थान शासकीय प्राथमिक शाला फिरंगी पर पूर्व माध्यमिक स्तर में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक शाला थानाए द्वितीय पूर्व माध्यमिक शाला गंज एतृतीय स्थान भारतीय विद्यापीठ ने प्राप्त किया उच्चतर स्तर पर प्रथम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालयए द्वितीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम डीकेपीए तृतीय स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर ने प्राप्त किया इस अवसर पर प्राथमिक शाला गंज कोटा के सहायक शिक्षक श्री राजकुमार कोरी मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से पुरस्कृत तथा शासकीय प्राथमिक शाला धारा भाठा के प्रधान पाठक श्री संतोष कुमार रजक योगाचार्य को समारोह में स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया इस समारोह में 90ः से अधिक अंक पाने वाले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा 2022.23 में सेंट मैरी स्कूल के प्रतिभावान छात्र कुमारी चंचल खन्ना प्रांजल चंद्राकर दीक्षा यादव एवं आयुषी जायसवाल को सम्मानित किया गया इस अवसर पर ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी मोनिका चक्रधारी सहित नेशनल की बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल तथा सिल्वर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों के साथ वॉलीबॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोटा का प्रतिनिधि करने वाले रिशा शुक्ला तथा सिमरन साहू, कबड्डी स्काउट गाइड खो खो हो विज्ञान गणित के प्रतिभावान छात्रों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया । 

Related Articles

Back to top button