मैहर मां शारदा के धाम में किया जा रहा प्रसाद वितरण
प्रयास संगठन की युवा टीम है जुटी

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 17.03.2023
शरद गोस्वामी
ब्यूरो
मैहर – बाईस तारीख से पूरे देश में मां की पूजा अर्चना का पर्व नवरात्र शुरू हो रहा है । ऐसे में माता की नगर मैहर में भी नवरात्र की तैयारी जोरों से शुरू हो गई है । नगर की संस्था प्रयास संगठन ने भी दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जा रही है ।
प्रयास संगठन ने वर्तमान में साप्ताहिक प्रसाद का वितरण छोटे स्तर पर शुरू किया है जिसमें खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया जा रहा है जिसका लाभ सभी दर्शनार्थियों के द्वारा उठाया जा रहा है ।
प्रयास संगठन ने बताया कि अभी इसकी शुरूवात छोटे रूप में की गई है आगे चलकर यह सभी के सहयोग से सहयोगीयों के बढनें से भव्य रूप से किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रयास प्रभारी शरद गिरी, परमात्मा गिरी, अनिता गोस्वामी, रंजना गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, जितेंद्र गोस्वामी, मंटू साहू एवं अन्य लोगों के साथ आजमगढ़ से भी कई साथीयों नें सहयोग प्रदान किया है ।