जेईई परीक्षा का विरोध कर रही सरकार ने पीएससी परीक्षा की तिथि घोषित की ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 04.09.2020
रायपुर – JEE और NEET की परीक्षाओं का विरोध कर रही प्रदेश सरकार ने पीएससी की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है । छत्तीसगढ़ पीएससी की मेंस एग्जाम की तारीख फाइनल हो गयी है। लोक सेवा आयोग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 18 अक्टूबर से शुरू होकर ये परीक्षा 21 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी। हर दिन दो पालियों में ये परीक्षा आयोजित की जायेगी।
पीएससी की तरफ से 18 अक्टूबर से चार दिन यानि 21 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली परीक्षा हर दिन दो पालियों में आयोजित होगी। सुबह 9 से 12 और दोपहर बाद 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पांच जिलों में केंद्र बनाया गया है। पीएसस मुख्य परीक्षा का केंद्र राजधानी रायपुर के अलावे अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर में आयोजित की जायेगी ।