
जिले के डीपीएम और उनका ड्राईवर निकला पाजिटिव ।
हो सकता है सीएमएचओ आफिस सील ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 03.07.2020
रायगढ़ – रायगढ़ स्वास्थ्य महकमें में उस वक्त हडकंप मच गया जब यहां के डीपीएम और उनका ड्राईवर कोरोना पाजिटिव पाए गए । इसके बाद सीएमएचओ के साथ ही कई स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को क्वारंटाईन होना पड़ गया है । जानकारी के अनुसार हो सकता है सीएमएचओ कार्यालय को भी सील कर दिया जाए ।