यात्री सुविधा समिति ने सुनी समस्या जल्द निराकरण का दिया आश्वासन ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 23.04.2022
डोंगरगढ़ – रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति के आठ सदस्यों की एक टीम डोंगरगढ़ में स्टेशन के और यात्रियों का हाल चाल जानने पहुंचे । टीम ने स्टेशन निरीक्षण किया और लोगों की समस्या को भी सुनते हुए जल्द निराकरण का आश्वासन दिया । यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने शहर पहुंचने के बाद सबसे पहले मां बम्लेश्वरी के दर्शन किए इसके बाद उन्होंने स्टेशन का निरिक्षण किया ।
इस अवसर पर शहर के लोगों ने रेलवे से हो रही समस्या के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों एवं दर्शनार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, जो लोकल एवं एक्सप्रेस गाड़ियां बन्द कर दी गई थी उन्हें पुनः प्रतिदिन परिचालन का आग्रह किया, 68711/68712, डोंगरगढ़ गोंदिया लोकल 68705/68706, रायपुर डोंगरगढ़ लोकल 68721/68722, डोंगरगढ़ रायपुर लोकल 58117/58118, गोंदिया झारसुगुड़ा पैसेंजर 58111/58112, इतवारी टाटानगर पैसेंजर 58205/58206, इतवारी रायपुर पैसेंजर 18029/18030, शालिमार कुर्ला एक्सप्रेस इसके अलावा नैनपुर से गोंदिया तक चलनेवाली लोकल ट्रेन को डोंगरगढ़ तक विस्तार व बल्लारशाह से गोंदिया तक चलनेवाली 2 लोकल ट्रेनों को डोंगरगढ़ तक विस्तार करने की मांग की गई I
इसके अलावा डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में कोच केयर सेंटर व पिटलाईन का निर्माण जल्दी शुरू करवाना एवं दुर्ग रेल्वे स्टेशन से बनकर चलनेवाली एक्सप्रेस ट्रेनें जो दुर्ग रेल्वे स्टेशन पर 10 से 12 घंटे तक खड़ी हुई रहती है उनका डोंगरगढ़ तक विस्तार की भी मांग की गई, रेल्वे बोर्ड भारत सरकार की समिति ने रेल्वे बोर्ड में जल्द ही स्थानीय समस्या को रखकर जल्द ही उनका निराकरण का आश्वासन दिया।