प्रदेश के पत्रकारों की स्थिति पर संज्ञान ले सरकार ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 29.04.2021
बिलासपुर – जिले के एक और होनहार पत्रकार रतनपुर के शिवम राजपूत ने आज करोना से हार मान ली । आज वे इस दुनिया को छोड़कर ऐसे जगह चले गए जहां से वापस लौैटना संभव ही नही होता ।
शिवम राजपूत रतनपुर में कई अखबरों के लिए रिपोर्टिग करते थे । और हमेशा जन हित के मुद्दों पर उनकी नजर रहती थी । रतनपुर के साथ ही कोटा और बिलासपुर में पत्रकारों ने उनकी मोैत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है ।
दबंग न्यूज लाईव परिवार भी उनकी असमय मौत पर अपनी संवेदन व्यक्त करता है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है ।