घायलों को भेजा गया केंदा और गौरेला अस्पताल ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 02.02.2022
Ravi Rajak
बेलगहना/कोटा – कानपुर से बिलासपुर आ रही रितिका ट्रेव्हल्स की यात्री बस आज केंदा के बंजारी घाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
जानकारी के अनुसार कानपुर से बिलासपुर आ रही इस बस में 25 यात्री सवार थे जिनमें 05 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है । घायलों को गौरेला और केंदा के अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।