पुलिस ने पेश किया न्यायालय में जहां से भेजा गया जेल ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 29.06.2022
धम्मकिर्ती नंदेश्वर
डोंगरगढ़ – सरे राह चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले चार लोगों को डोंगरगढ़ पुलिस ने शहर के ही एक लॉज से गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिरपुर निवासी प्रेमलाल वर्मा अपने साले के साथ सालेकसा (महाराष्ट्र)जा रहे थे उसी दौरान ग्राम मुसराखुर्द के पास आरोपियों ने दोनो राहगीरों को रोका तथा चाकू दिखाकर उनसे लूटपाट करने लगे ।
विरोध करने पर आरोपियों ने एक राहगीर पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए इस घटना की जानकारी किसी ने डोंगरगढ़ पुलिस को दे दी । सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा प्रेमलाल की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी ।
इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ संदेही शहर के ही एक लॉज में रूके है । इसके बाद पुलिस ने ग्रीनलैंड लाज से आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट के 1200 रुपए, घटना में प्रयुक्त चाकू तथा लूट में शामिल बाइक को जप्त किया है वही आज आरोपियों को न्यायालय ने पेश किया गया हैं।