पंचायत के साथ ही जनपद स्तर के अधिकारियों को भी आरटीआई का प्रशिक्षण जरूरी ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 09.10.2021
जांजगीर – आरटीआई RTI को हल्के में लेने का खामियाजा जांजगीर जिले के डभरा विकासखंड के चार पंचायत सचिवों को अब 25-25 हजार रू के जुर्माने के साथ भुगतना पड़ेगा । आरटीआई RTI के तहत डभरा विकासखंड के ठाकुरपाली , पुटीडीह ,शंकरपाली और छबरीपाल पंचायत से जानकारी मांगी गई थी । लेकिन पंचायत के जनसुचना अधिकारियों ने आरटीआई के आवेदन को रद्दी की टोकरी में डाल दिया ।
जानकारी देने की समयावधि समाप्त हो जाने के बाद आवेदक शरद देवांगन ने पूरे मामले की अपील राज्य सूचना आयोग में कर दी जिसके बाद आयोग ने इन पंचायतों को आरटीआई RTI के कानून का घोर उल्लघंन मानते हुए धारा 20 (1) के तहत पच्चीस पच्चीस हजार रूपए का जुर्माना लगाया है ।
आयोग ने जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित करते हुए अपने आदेश में कहा है कि पंचायत के जनसूचना अधिकारी से क्षतिपूर्ति की राशि उनके वेतन से कटौती करके शासन के कोष में जमा करावें ।