एक ने विडियो बनाया तो दुकानदार ने फोन कर धमकाया कि अब आना एक सामान तेरे को नहीं दुंगा ।
शटर बंद लेकिन हो रहा क्रय विक्रय ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 26.04.2021
राजेश खन्ना
मुंगेली – मुंगेली से पंडरिया रोड पर एक गांव है सेतगंगा । यहां एक मेडिकल स्टोर्स की आड़ में किराने का सामान बेचा जा रहा है और वो भी तय दाम से अधिक कीमत पर ।
और जब इस पुरी घटना का विडियो एक युवक ने बना लिया तो दुकान संचालक ने फोन पर उसे धमकी दे डाली की अब आना कोई सामान लेने देखता हूं कैसे तेरे को मिलेगा ।
मामला सेतगंगा का है जहां एक मेडिकल स्टोर्स संचालक अपनी दुकान के पीछे से लोगों को सामान दे रहा था साथ ही दुकान के सामने के शटर में ताला तो लगा है लेकिन शटर के नीचे से भी साबून और तेल बेचा जा रहा है । जबकि ये सब सामान होम डिलवरी के तहत प्रदान करना है ।
दुकान के सामने सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई थी और सामान बेचा जा रहा था । ये भी पता चला है कि यहां से पांच लीटर खाने के तेल का डिब्बा आठ सौ रूपए में बेचा जा रहा है । देखना होगा प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करती है ।