कोटा के सरपंच हो जाएं सावधान क्योंकि ठग हो गए हैं सक्रीय ।
नल जल के नाम पर ठगों को गिरोह एक्टिव ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 22.09.2023
करगीरोड कोटा – कोटा जनपद पंचायत के सरपंच सावधान हों जाए क्योंकि ठगों का गिरोह सरपंचों को ठगने के लिए सक्रीय हो चुका है और कोटा के कुछ सरपंच उनके झांसे में आ भी चुके हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा जनपद पंचायत के कुछ ग्राम पंचायतों के सरपंचों के पास एक नम्बर से फोन आया और फोन करने वाले ने अपना नाम रमेश गुप्ता बताते हुए कहा कि आपके पंचायत में नल जल योजना का काम चल रहा है जिसमें पाईप लाईन बिछाने के लिए ठेकेदार के द्वारा लेबर भेजा जा रहा है उनके खाने पीने और रहने की व्यवस्था आप कर दीजिएगा । हम आपके अकाउंट में पचास हजार रूपए भेज रहे हैं आप अपना खाता नम्बर या फोन पे नम्बर दे दीजिए । ओैर मैं आपको एक बार कोड भेज रहा हूं उसमें दस हजार रूपए डाल दीजिए ।
पचास हजार मिलने के लालच में एक दो ग्राम पंचायत के सरपंचों ने दिए गए बार कोड पर दस हजार की राशि भी डाल दी उसके बाद पचास हजार का रास्ता देखते रहे बाद में उन्हें पता चला कि ये सब फर्जीबाड़ा था और ठग ने उनसे दस हजार रूपए ठग लिए हैं ।
दबंग न्यूज लाईव ने इस पूरे मामले की पडताल करने के लिए कुछ पीड़ित ग्राम पंचायत के सरपंचों के साथ ही उक्त रमेश गुप्ता को भी कॉल किया उसके बाद मामला धीरे धीरे साफ होते गया कि ये पूरा जाल ठगों ने सरपंचों को ठगने के लिए बिछाया है ।
दारसागर के सरपंच नारायण सिंह से जब पूरे मामले पे बात किया गया तो उनका कहना था कि – मेरे पास कल एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने अपने आपको ठेकेदार बताते हुए कहा कि आपके यहां नल जल मिशन का काम चल रहा है जिसके लिए मैं लेबर भेज रहा हूं आप उनके रहने खाने की व्यवस्था कर देना । मैं आपको साठ हजार रूपए भी भेज रहा हूं यदि फोन पे चलाते होंगे तो अपना नम्बर दीजिए । मैने कहा कि मैं फोन पे नहीं चलाता । उसने किसी और का नम्बर मांगा तो मैनें कूपाबांधा के ही रोहित जायसवाल का नम्बर दे दिया उसके बाद रोहित के मोबाईल पर साठ हजार का एक मैसेज आया । उसके बाद उसने फिर फोन करके कहा कि मेरी गाडी और लेबर खड़ें है जो साठ हजार डाला हूं उसमें से पंद्रह हजार मेरे नम्बर पर डाल दिजिए । तब रोहित ने दस हजार और पांच हजार करके दो बार में उसके नम्बर पर डाल दिया । लेकिन अभी तक साठ हजार रूपए अकाउंट में नहीं आए ।
दारसागर में दुकान चलाने वाले रोहित जायसवाल से बात की गई तो उनका कहना था – सरपंच ने मुझे उसका नम्बर देते हुए बात करवाया तब उसने कहा कि आपके खाते में साठ हजार डाल रहा हूं और थोड़ी देर बाद साठ हजार का मैसेज भेजा कि खाते में चले गया है । फिर बोला कि उसमें से दस हजार एक नम्बर पर डाल दो पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी है तब मैने दस हजार डाल दिया उसके तुरंत बाद बोला कि पांच हजार और डाल दो मैने वो भी डाल दिया मुझे अपना अकाउंट चेक करने का मौका ही नहीं मिला । बाद में चेक किया तो कोई रकम मेरे खाते में नहीं आई अब वो फोन ही नहीं उठा रहा है ।
करगीखुर्द के सरपंच से बात करने पर उन्होंने बताया कि -उनके पास रमेश गुप्ता के नाम से एक फोन आया जिसमें उसने कहा कि वो नल जल के लिए लेबर भेज रहा है उनके खाने पीने के लिए आपको व्यवस्था करना है जिसके लिए ठेकेदार पचास हजार रूपए आपके खाते में डालेगा अपना फोन पे नम्बर दे दो । लेकिन मेरे को गड़बड़ लगा तो मैनें फोन काट दिया ।
दबंग न्यूज लाईव ने रमेश गुप्ता के 9670673487 नम्बर पर सम्पर्क कर बात की ।
दबंग न्यूज लाईव – रमेश गुप्ता जी बोल रहे हैं ।
रमेश गुप्ता – जी हां ।
दबंग न्यूज लाईव – आपने कल लेबर भेजने की बात की थी लेकिन लेबर अभी तक आए नहीं है ।
रमेश गुप्ता – कल मौसम खराब था आज आएंगे ।
दबंग न्यूज लाईव – कितने लेबर भेज रहे हैं ।
रमेश – चार पांच आएंगे । आप उनके रहने खाने की व्यवस्था कर देना ।
दबंग न्यूज लाईव – आप ने पचास हजार भेजने की बात की थी लेकिन अभी तक भेजे नहीं ,कल दस हजार रूपए ले भी लिए ।
रमेश – किस नाम से था मैं देखता हूं ।
और इसके बाद रमेश बाबू ने फोन काट दिया और फिर लगातार उनका फोन व्यस्त बताने लगा ।
दबंग न्यूज लाईव सभी से अपील ओैर आगाह करता है कि इस तरह के फर्जीवाड़े के झांसे में ना आएं आपके यहां काम के लिए सरकार पैसे भेजती है और वो भी सहीं माध्यम से यदि ऐसा कोई काल आता है तो उसे काट देंवे और अपने उच्च अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे जिससे और लोग भी जागरूक हो सकें ।