शिक्षाकरगी रोड

School Education – अमने स्कूल में असमाजिक तत्वों का डेरा I

स्कूल में तोड़फोड़ के साथ लिख रहे अश्लील शब्द ।

प्राचार्य ने की थाने में शिकायत ,स्कूल प्रबंधन समिति भी नाराज ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 20.07.2022

Vikash Tiwari

करगीरोड कोटा – अमने हाई स्कूल के परिसर में इन दिनों असमाजिक तत्वों ने अपना डेरा डाल लिया है । शाम होते ही यहां इनका जमावड़ा शुरू हो जाता है और देर रात तक चलता है ।

असमाजिक तत्व स्कूल परिसर में नशे का सेवन तो करते ही है इसके अलावा यहां के पाईप तथा अन्य सामानों को भी तोड़ दे रहे हैं इतना ही नहीं स्कूल के दिवालों में अश्लील शब्द भी लिख दे रहे हैं जिससे शिक्षकों के साथ ही यहां पढ़ रही छात्राओं को भी शर्मिदगीं उठानी पड़ती है ।

इस पूरे मामले की शिकायत स्कूल प्राचार्य और प्रबंधन समिति ने कोटा थाने में लिखित रूप से की है ।स्कूल प्रबंधन समिति को कुछ लोगों के नाम पता चले हैं तथा अब समिति उन लोगों के पालकों को बुलाकर समझाने की बात कर रहे हैं यदि इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी तो फिर असमाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर कराने की बात समिति के अध्यक्ष ने कही है I

जो भी तत्व ऐसा कर रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि ये स्कूल उन्हीं का है और यहां उन्हीं के परिवार के बच्चे पढ़ने आते हैं ऐसे में दिवालों में अश्लील शब्द लिखना और स्कूल की व्यवस्था को खराब नहीं करना चाहिए ।

 

Related Articles

Back to top button