
अब मरवाही में दो-दो डाक्टरों के बीच घमासान । तीसरे का इंतजार ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 12.10.2020
रायपुर/मरवाही – मरवाही उपचुनाव के लिए भाजपा के बाद आज कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है । कांग्रेस से अब पूर्व बीएमओ डा के के धु्रव प्रत्याशी होंगे । दबंग न्यूज लाईव ने पहले ही संभावना व्यक्त कर दी थी कि मरवाही से डा. के के धु्रव कांग्रेस की नैया पार लगाएंगे ।
इसके पहले भाजपा ने भी एक डाक्टर को मैदान में उतार दिया है । मजे की बात ये है कि दोनों ही स्थानीय हैं भी और नहीं भी । भाजपा के डा गंभीर रहने वाले तो लटकोनी के हैं लेकिन उनका हास्पीटल रायपुर में हैं और कांग्रेस के डा के के धु्रव रहने वाले तो बलौदा बाजार के हैं लेकिन डयूटी मरवाही में करते हैं और सालों से मरवाही में है I देखना ये होगा कि अब दो डाक्टर मिल कर मरवाही का कैसा बाईपास सर्जरी करते हैं ।