रेलवे ने किया लोको पायलट और गार्ड का सस्पेंड ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 18.03.2021
उत्तराखंड – क्या कोई ट्रेन आगे के बदले पिछे भाग सकती है ? वो भी दो चार कदम नहीं पूरे 35 किमी । आप बोलेंगे ऐसा कैसे हो सकता है । लेकिन भाई ऐसा होता है और ये कारनामा होता है अपने ही देश में । उत्तराखंड के टनकपुर जा रही पूर्णगिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस एक दो नहीं पूरे 35 किलोमीटर तक उल्टी दौड़ती रही ।
इस बीच ट्रेन के चालक और परिचालक क्या करते रहे पता नहीं । इन पैंतिस किमी में कितने स्टेशन निकल गए होंगे पता नहीं लेकिन भला हो आत्मनिर्भर भारतीय ट्रेन का जो बड़ी दुर्घटना नहीं हुई । किसी तरह से इस उल्टी भागती ट्रेन पर ब्रेक लगा उत्तराखंड के खटीमा स्टेशन पर .
जानकारी के मुताबिक टनकपुर स्टेशन से पहले एक गाय ट्रैन की चपेट में आ गयी. फिर ट्रेन के लोको पायलट ने ब्रेक लगाकर जैसे ही वैक्यूम रिलीज किया तो ट्रैन विपरीत दिशा में दौड़ने लगी. बाद में ट्रेन के मुसाफिरों को बस से रवाना किया गया । लोको पायलट और गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है.