करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

रात के अंधेरे में शिवनाथ हुई बेपटरी – यात्रीयों में हडकंप ।

रेलवे के उच्च अधिकारी पहुंचे घटना स्थल पर ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 27.06.2022

धम्मकिर्ती नंदेश्वर

डोंगरगढ़ – बिलासपुर से नागपुर की ओर जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस का एक यात्री कोच डिरेल हो गया,ट्रेन पटरी से उतरने से यात्रियों में हड़कंप मच गया,घटना रात दो बजे की बताई जा रही है I

जानकारी के अनुसार पहले से तीन घंटे लेट चल रही शिवनाथ एक्सप्रेस रात दो बजे डोंगरगढ़ स्टेशन पहुंची,प्लेटफार्म फॉर्म नंबर 3 पर जैसे ही ट्रेन पहुंची ट्रेन की एक यात्री बोगी पटरी से उतर गई,गहरी नींद में सोए यात्रियों को जोर का झटका लगा,यात्रियों में हड़कंप मच गया ट्रेन में आग लगने की अफवाह भी उड़ी,ट्रेन के पटरी के उतरने से जानकारी रेल्वे अधिकारियों को हुई,आनन फानन में गोंदिया से टेक्निकल टीम को बुलाया गया I

नागपुर से भी डीआरएम समेत कई अधिकारी डोंगरगढ़ पहुंचे तथा सुधार कार्य कर सुबह पांच बजे ट्रेन को रवाना किया गया,राहत की बात यह थी कि किसी भी यात्रियों को चोट तथा जनहानि नही हुई, रेल्वे के अधिकारियों ने घटना के जांच के आदेश दिए है,ट्रेन की पटरियों को फिर से दुरुस्त करने का कार्य जारी है ।

 

Related Articles

Back to top button