close button
करगी रोडबिलासपुर

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद भागवत महापुराण कथा

कोनचरा में संगीतमय कथा का रसपान कर रहे श्रोता
 गुप्ता परिवार का आयोजन 
17.09.2022
Suraj Gupta
कोटा – श्रीमद भागवत महापुराण कथा का संगीतमय भव्य आयोजन कोनचरा में प्रारंभ हुआ है। 16 सितंबर से 23 सितंबर ,2022 तक संगीतमय कथा का आयोजन होगा जिसमें कथावाचक पं. दशरथ नंदन जी महाराज (बनारस वाले) जी के मुखारविंद से श्रोतागण इस भव्य आयोजन का रसपान कर रहे है। 
श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ । कलश यात्रा में गुप्ता परिवार के सभी सदस्य कोनचरा, बेलगहना,कोटा,बिलासपुर एवं आसपास के सभी ग्रामवासी ईस्ट मित्र रिस्तेदार भागवत कथा प्रेमी श्रोतागण बडी संख्या में उपस्थित रहे ।
प्रथम दिवस में पं. दशरथ नंदन जी महाराज नें श्रीमद भागवत महात्म्य कथा का महत्व बताते हुए कथा प्रारंं भ की बडे ही उत्साह के साथ उपस्थित भक्तो नें आनंद के साथ इस विशाल आयोजन का लाभ उठाया ।
श्रीमद भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन कोनचरा के प्रतिष्ठित परिवार श्रीमति सुखरानी देवी, विष्णु प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता के द्वारा  किया जा रहा है । 
सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि श्री सिद्ध बाबा के आशिर्वाद से इस आयोजन का अवसर हमे प्राप्त हुआ है हमारा निवेदन है कि आप सभी भागवत प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्रीमद भागवत कथा का रसपान कर लाभ उठाएं ।

sanjeev shukla

Sanjeev Shukla DABANG NEWS LIVE Editor in chief 7000322152
Back to top button