सरकारी क्वाटर पर भी कर लिए अवैध कब्जा , हद तो ये हो गई कि एक कर्मचारी ने सरकारी क्वाटर पर चालू कर दिया अपना निर्माण ।
कार्यालय के दैनिक वेतन कर्मचारियों पर अधिकारी महेरबान लेकिन फिल्ड के कर्मचारियों को पांच माह से वेतन नहीं ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 26.08.2021
करगीरोड कोटा – अचानकमार टाईगर रिजर्व में जंगल के अंदर क्या हो रहा है और क्या नहीं ये तो बहुत बाद में पता चलता है और कई बार तो पता भी नहीं चलता क्योंकि अधिकारी कोई जानकारी देते नहीं और अंदर जाना मना है याने अंदर क्या खेल हो रहा है ये बाहर ही नहीं आ पाता ।
लेकिन अचानकमार टाईगर रिजर्व के कोटा डिविजन के आफिस में जैसी अंधेरगर्दी मची है उसने ये तो बता दिया कि जब बाहर ये हाल है तो अंदर की तो पूछो ही मत । अचानकमार एसडीओ के आफिस के पास ही फारेस्ट के लगभग पांच से छह सरकारी क्वाटर हैं जो नियमतः विभाग के नियमित कर्मचारियों को मिलने चाहिए लेकिन इन सरकारी क्वाटर पर पिछले कई साल से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने कब्जा कर रखा है ।
अब इन दैनिक वेतनभोगीयों को सरकारी क्वाटर कैसे अलॉट हो गए पता नहीं ? किसने इन्हें ये दिया ये भी नहीं पता ? क्योंकि इसका जवाब देने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं है । एटीआर के कोर एसडीओ प्रहलाद यादव से जब इस पूरे मामले में जानकारी ली गई तो उनका कहना था इसकी जानकारी मुझे नहीं है जानकारी लेकर तुरंत बताता हूं ।
लेकिन इन क्वाटरों में ये दैनिक भोगी कर्मचारी आराम से कब्जा करके रहते आ रहे हैं । हद्द तो ये हो गई है एक क्वाटर को एक दैनिक भोगी कर्मचारी अपने हिसाब से मोडीफाई करवा रहा है । उपर से कच्ची छत को हटाकर पक्का लेंटर किया जा रहा है । अब ये किस बजट से हो रहा है ? किसने इसकी अनुमति दी ये भी बताने वाला कोई नहीं है ।
याने अचानकमार टाईगर रिजर्व में सब की मौज ही मौज चल रही है । अधिकारी से लेकर नीचे स्तर तक के दैनिक वेतन भोगी जो कार्यालय में हैं उनके दिन बहुर गए हैं । लेकिन जो दैनिक भोगी कर्मचारी फिल्ड में हैं उन्हें पिछले कई माह से वेतन तक नहीं मिला है और लगता है उनकी सुध लेने वाला कोई अधिकारी अभी तक एटीआर में नहीं आया है । जो इन फिल्ड में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की दिक्कत को समझ सके ।