कोटा में कल पहुंचेंगी स्मृति ईरानी , दिपावली के बाद भाजपा के चुनाव प्रचार में तेजी ।
अमेठी सांसद स्मृति ईरानी कल कोटा में प्रबल प्रताप जुदेव के समर्थन में करेंगी सभा का संबोधित ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 13.11.2023
कोटा – दिपावली के बाद भाजपा का चुनाव प्रचार अब तेजी पकड़ने लगेगा और इसकी शुरूवात कल केन्द्रिय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के कोटा पहुंचने से होगा । भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जुदेव के पक्ष में कल कोटा के डीकेपी स्कूल के मैदान में अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पहुंचेंगी और भाजपा को जिताने की अपील करेंगी ।
भाजपा के जिला कार्यसमिति के सदस्य वेंकट लाल अग्रवाल ने दबंग न्यूज लाईव को जानकारी देते हुए बताया कि कल कोटा के डीकेपी स्कूल के मैदान में एक बजे अमेठी सांसद और केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचेंगी उनके आगमन की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है इस सभा में आस पास के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ रहेगी ।
स्मृति ईरानी भाजपा की फायर ब्रांड नेता के रूप में जानी जाती हैं और कांग्रेस खासकर राहुल गांधी पर अपने आक्रामक रवैये और बयानों को लेकर खासी चर्चा में रहती है , देखना होगा कल वे कांग्रेस पर कितनी हमलावर रहती हैं और इसका कितना फायदा भाजपा को इस चुनाव में मिलता है ।