सेजेस डीकेपी के छात्रों ने स्वच्छता जागरूकता पर किया नुक्कड़ नाटक ।
लोगों ने बच्चों की प्रस्तुती को सराहा , कहा पहली बार देख रहे हैं ऐसा नुक्कड़ नाटक ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 01.10.2023
करगीरोड कोटा – स्वच्छता जागरूकता को लेकर सेजेस डीकेपी के एनसीसी कैडेटों ने नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालने के साथ ही दो जगह नुक्कड़ नाटक भी किया ।
डीकेपी सेजेस के एनसीसी छात्र छात्राओं ने अपने एनसीसी शिक्षक अनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में रैली निकाली और स्वच्छता संबंधी नारों के जरिए लोगों को स्वच्छता की जानकारी दी ।
एनसीसी की रैली कोटा राममंदिर चौक में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती की इसके बाद रैली कोटा नगर पंचायत के पास पहुंची जहां पर बच्चों ने फिर से एक नुक्कड़ नाटक किया तथा लोगों को साफ सफाई तथा स्वच्छता का महत्व बताया ।
नुक्कड़ नाटक में बच्चों ने कई स्वच्छता को लेकर कई रोचक गीत भी प्रस्तुत किये जिसे लोगों ने काफी सराहा तथा बच्चों के इस प्रयास की सराहना की ।